कोरबा@M4S: रक्तदान के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने और उन्हें रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बालको अस्पताल ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा सहित बालको परिवार के अनेक सदस्यों ने शिविर में रक्तदान किया।
विकास शर्मा ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। शिविर में बालको के निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस, परियोजनाएं, रिलायबिलिटी एवं एश्योरेंस) अनुराग तिवारी, वैल्यू एडेड प्रोडक्ट प्रमुख संभव श्रीवास्तव, सी.एस.ओ.अवतार सिंह, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण सह महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा, बालको महिला मंडल अध्यक्ष अनिता शर्मा, पदाधिकारी अर्चना त्रिवेदी, कुमुद रंजन, शर्मिला पाठक सहित बालको परिवार के अनेक सदस्यों ने भागीदारी की। बालको के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा ने बताया कि 165 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान से पूर्व नागरिकों की जांच की गई साथ ही उन्हें रक्तदान के महत्व से परिचित कराया गया।
इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय, कोरबा के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जी.एस. जात्रा ने श्री विकास शर्मा को वृहद रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर बालको के कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख आशीष रंजन, सामुदायिक विकास प्रबंधक विवेक सिंह और जिला एड्स नियंत्रण समिति की समन्वयक वीणा मिस्त्री मौजूद थीं।
शिविर के आयोजन में जिला एड्स एवं क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. आर.पी.एस. पैकरा, लैब तकनीशियन संतोष सिंह,सुशील मिरी, श्री अरूण कंवर, रविकांत राठौर, अर्जुन दास, गीता पटेल, उमा कर्ष और मधु राठौर ने प्रशंसनीय योगदान दिया।