बाल संप्रेक्षण गृह से भागे दो बालक कुंआ भट्ठा में की थी मासूम की हत्या,नाराज लोगों ने किया सड़क पर प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बाल संप्रेक्षण गृह रिसदी से मासूम की हत्या करने वाला बालक एक अन्य के साथ भाग निकला। बड़े ही शातिर ढंग से दीवार के फेंसिंग में बोरियां रखकर इसकी मदद से दीवार फांदकर भाग निकले, जिससे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया। वहीं संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
पुराने मामूली सी बात को लेकर विवाद और पत्थर मारने का बदला लेते हुए एक 11 वर्षीय बालक ने 4 साल के बच्चे को ईट मारकर मार डाला था। विगत महीने कुंआँ भ_ा में हुए इस घटनाक्रम में मानिकपुर चौकी पुलिस ने खोजी डॉग बाघा की मदद से कुछ ही घंटे के भीतर अपचारी बालक को पकड़ लिया। उसे बाल न्यायालय में प्रस्तुत कर निर्देश उपरांत ग्राम रिसदी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध किया गया था। उक्त विधि से संघर्षरत अपचारी बालक अपने एक अन्य साथी के साथ बाल सम्प्रेक्षण गृह से भाग निकला। हत्यारा बालक भाग कर अपने घर आया और आसपास छिप गया था। स्थानीय लोगों ने इस बालक को पकड़कर फिर पुलिस के हवाले कर दिया। बस्ती वासियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि उस वक्त भी जब बालक ने हत्या किया था, तब उसे पकड़कर बस्ती के लोगों ने रखा और अब एक बार फिर जब वह फरार हो गया तब भी बस्ती वालों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है तो आखिर सुरक्षा व्यवस्था कहां है? कुआंभट्टा बस्ती के लोगों ने मानिकपुर पुलिस चौकी के सामने रास्ते पर बैठकर सड़क जाम कर दिया।
किराये के भवन में चल रहा संप्रेक्षण गृह
गौरतलब है कि ग्राम रिसदी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह किराए के भवन में संचालित हो रहा है। यहां अपराध करने वाले नाबालिक लोगों को रखा जाता है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को धता बताकर हत्यारा बालक अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ गए हैं। बहरहाल नाराज कुआभ_ा वासियों को समझाने की कवायद जारी है। उक्त अपचारी बालक की हरकतों की वजह से मोहल्ले वासियों में आक्रोश के साथ-साथ भय का भी वातावरण है।

अहाते को फांदकर भागे
बताया जाता है कि अपचारी बालक काफी शातिर है। अहाते में लगे फेंसिंग वायर के ऊपर बोरी डालकर बच्चे फरार हुए थे। संप्रेक्षण गृहों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये गये हैं, लेकिन इसे बावजूद व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। गत दिनों संप्रेक्षण गृह से भागे अपचारी बालकों ने दर्री डेम नहर में छलांग लगा दी थी, जिसमें एक बालक की डूबने से मौत भी हुई थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!