बाड़ी में घुसे अजगर सांप ने मुर्गी को बनाया शिकार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिला वन्य जीवों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता हैं ।  जिले में लगातार कहीं न कहीं से सांपो से जुड़ी खबरें आते रहती हैं । ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो का खौफ इस कदर बढ़ गया हैं की लोग डरे सहमे रहते हैं । इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम हर पल समर्पित रहता है ।


ऐसा ही कुछ हुआ निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 54 बरमपुर क्षेत्र में, जहां ओमप्रकाश पटेल के घर के बड़ा हादसा होते होते टल गया।  रोज़ाना की तरह ओमप्रकाश की मां बाड़ी में काम कर रही थी। घने घास के बीच मुर्गी के फडफ़ड़ाने और दबोचने जैसी आवाज़ आई तो दौड़ कर महिला नजदीक पहुंची। नजारा देख कर आंख खुली की खुली रह गई । एक विशालकाय अजगर मुर्गी को दबोच रखा था जिसके बाद महिला ने डंडे से छुड़ाने का प्रयास किया । जिस पर अजगर ने गुस्से से अचानक हमला किया। जिसके बाद महिला भाग खड़ी हुई और अपने घर वालों को बुलाया ।तब जाकर घर के लोगों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी । जिसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य राकेश मानिकपुरी और राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया।  घास में छुप कर शिकार करने के पश्चात वही पर छुप कर बैठ गया था। जिसको सावधानी पूर्वक जितेन्द्र सारथी ने बाहर निकाला । अजगर लगातार गुस्से से हमला करने लगा तो उसको बोरी में सुरक्षित रखा गया उसके पश्चात् उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!