- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा से 20 किलोमीटर दूर कुरुडीह नामक ग्रामीण इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गई जब बाड़ी में सफाई करने के दरमियान लोगों ने बहोत से सर्पों को 1 साथ देखा…. फिर क्या हुआ आइए जानें।
- घर के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कोबरा नामक जहरीला सर्प अपने 10 से 12 बच्चों के साथ बाड़ी में अड्डा जमाकर बैठा हुआ था, जैसे ही घर के सदस्यों की उस पर नजर पड़ी,तब सभी डर से अक्के बक्के रह गए, फिर क्या था.. सभी काम करने वाले घर के सदस्य अपनी जान माल की रक्षा हेतु वहां से भाग निकले,और आरसीआरएस टीम के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश को तुरंत कॉल कर इसकी जानकारी दी गई,
जब अविनाश वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि सारे सर्प इधर उधर चले गए , बस 1 कोबरा का बच्चा अपनी मां के साथ बैठा हुआ था, जो विषैले प्रजातियों में से 1 है, जिसको सामान्य भाषा में गौंऊहा, डोमी, हिंदी में नाग, अंग्रेज़ी में कोबरा व इसका साइंटिफिक नाम नाजा है, जिसको सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया व वन विभाग को सूचित कर पास के ही जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिया गया।