पार्टी की रीति-नीति पर भरोसा जताया, जीत का लिया संकल्प
कोरबा@M4S: जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जे की रीति और नीति से युवा वर्ग भी काफी प्रभावित हैं और प्रभावित बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। नव प्रवेशी युवा कार्यकर्ताओं पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और घर घर जाकर प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल एवं सुप्रीमों अजीत जोगी का घोषणा पत्र पहुंचाकर समर्थन मांगने का अभियान आज से ही शुरू करने का आव्हान अपने साथियों से किया। पार्टी के टी.पी.नगर जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल, शिवसेना व हिन्दू क्रांति सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश कर कहा कि अजीत जोगी के द्वारा उनकी सरकार बनने पर जिस तरह से घोषणा पत्र पर अमल प्राथमिकता से करने की बात कही गयी है उससे प्रभावित हुए है। प्रदेश में युवाआंे, बेरोजगारों का हित सोचने वाले पार्टी और नेतृत्व की जरूरत है जो हम अजीत जोगी और उनकी पार्टी में देख रहे है। कोरबा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी ने समस्त युवाओं का स्वागत कर पार्टी का गमछा एंव पुष्पहार पहनाकर पार्टी मंे प्रवेश दिलाया। श्री सोनी ने कहा कि किसी भी राजनितिक दल में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं और खुशी की बात है कि जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जे से युवा काफी करीब से जुड़ रहे ंहै। युवाओं की यह ताकत बेशक प्रदेश में जोगी की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। युवा कार्यकर्ताओं से कमर कस कर पार्टी हित में काम करने एवं प्रत्याशी राम सिंह अग्रवाल को विजयी बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आव्हान किया। जकांछ जिला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय व बसपा युवा जिला महासचिव कृष्णा राठौर ने भी पूरी उर्जा व क्षमता के साथ कार्य करने की अपील युवाओ से कीे।
कार्यक्रम का संचालन युवा जनता कांगे्रस जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने किया व कहा कि पन्द्रह सालो मे भाजपा सरकार ने युवाओ के लिए कुछ भी नहीं किया। शराब और बेरोजगारी से तबाह हो रही युवा पीढ़ी के हाथ में अब मोबाईल थमाकर जनता के ही पैसे का दूरूपयोग कर रहे है। अब समय आ गया है सभी युवाओं को एक होने का, इस बार के चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने का आव्हान कर कहा कि जब जब युवा सड़कों पर उतरा हैं एक नया इतिहास गढ़ा गया है। कामरेड ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को नहीं दे सकी है और चुनाव मंे किए वादो पर भी कोई काम ऐसा नहीं हुआ जिससे इस सरकार की तारीफ की जाए। अजीत जोगी जन जन के नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ का सही विकास होगा। कार्यक्रम में कामरेड ज्ञान सिंह, शैलेष शुक्ला सह संयोजक बजरंग दल, सुनील सिंह नेटी शिव सेना प्रभारी कोरबा विधानसभा, अशोक दास महंत, महेन्द्र दास महंत, मनीष लहरे, साकेत साहू, प्रकाश बरेठ, दीपक पटेल, हेमंत महंत, प्रशांत सिंह, अमीर खान, बासु अग्रवाल, अविनाश मरकाम, मोनू महंत, अभिषेक यादव, अगर दास, सोमू राठौर, शिव बरेठ, अर्जुन राय, रवि कोरी, आकाश नायक, हर्षित सिंह, सुमीत नायक, प्रमोद सिंह ने बड़ी संख्या में युवाओें के साथ पार्टी में प्रवेश किया।