फेसबुक के इस एप से बनाइए मिजाज बदलने वाला VIDEO

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):जरा सोचिए कि आप किसी पार्टी में हैं और दोस्तों की वीडियो अपने स्मार्टफोन से बना रहे हैं। तभी थोड़ी बदमाशी सूझी आपको और आपने सभी दोस्तों के कपड़े बदल दिए। या सभी की आंखें चमकने लगीं। या अचानक कोई फनी स्माइली सामने आ जाए। अब पार्टी के बाद आपके द्वारा तैयार ये क्रिएटिव वीडियो कितना पसंद किया जाएगा। यानी पार्टी के फन के साथ उसके खत्म होने के कई दिनों और सालों बाद तक भी आपके वीडियो को देख लोग खूब हंसेंगे।

सोशल मीडिया साइट फेसबुक जल्द ही आपको ये सुविधा देने जा रहा है। फेसबुक ने मास्क्वेरेड (भेष बदलने) की तकनीक को बनाने वाली फेस स्वैपिंग एप MSQRD का अधिग्रहण कर लिया है। इसका मकसद वीडियो सर्विसेज में आपको क्रिएटिविटी और फन के अनेकों मौके देना है।

Taking a break from coding to welcome the MSQRD team to Facebook!

Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, March 9, 2016

आपको बता दें कि आज से तीन साल पहले ही फेसबुक स्नैपचैट से इस तकनीक को खरीदने की कोशिश कर चुका है। पर स्नैपचैट के इनकार के बाद से इस दिशा में फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था। इस तरह फेसबुक को स्नैपचैट यूजर को अपने पास खींचने का मौका मिल गया है। फेसबुक पर इस एप का फीचर आपको अलग से मिलेगा।

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इस एप का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उनके वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह एप वास्तव में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों के लिए नया फन लेकर आने वाला है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!