नई दिल्ली(एजेंसी):नशे की लत छुड़ाने के लिए बने केंद्रों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। मगर अब एक ऐसी लत छुड़ाने के ‘क्लीनिक’ भी शुरू होने लगे हैं जो अपने आप में अनोखे हैं। ये हैं ‘फेसबुक एडिक्शन क्लीनिक’। अल्जीरिया में इस तरह का पहला क्लीनिक खुला है।
चीन और दक्षिण कोरिया के बाद यह दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां ऐसा क्लीनिक खुला है। अल्जीरिया के पूर्वी शहर कान्सटेंटाइन में मई में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
मानव विकास से जुड़ वैज्ञानिक राओफ बोक्वाफा इसके निदेशक हैं। मनोवैज्ञानिकों और किसी लत को छुड़ाने के विशेषज्ञों का एक समूह इस क्लीनिक में काम करेगा। राओफ ने इस बारे में बताया कि अल्जीरिया में ‘फेसबुक निर्भरता’ बहुत तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि फेसबुक की लत से होने वाले नुकसान को ड्रग की तुलना में कम आंकना खतरनाक हो सकता है। राओफ सोशल नेटवर्क के असर की तुलना ‘काले जादू’ से करते हुए कहते हैं, ‘नीला जादू…यानी फेसबुक और इंटरनेट के बढ़ते जाल का जादू।’
राओफ ने बताया कि फेसबुक के मुख्यत: तीन प्रभावों को रोकने के लिए क्लीनिक का विचार आया। जो काल्पनिक दुनिया में रहते हैं उनकी मानसिक, सामाजिक और सुरक्षा को लेकर होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। राओफ जोर देते हुए कहते हैं कि फेसबुक के लती लोगों को बरगलाना कट्टरपंथी समूहों के लिए भी बेहद आसान होता है। यह उनके लिए भर्ती का एक बड़ा जरिया बन चुका है। इसके विरुद्ध लड़ाई के लिए हम ‘मरीज’ को काउंसिलिंग में मदद करेंगे। राओफ का मानना है कि वह इसकी लत का वास्तविक कारण भी पता लगा लेंगे और उनका क्लीनिक तमाम युवाओं से फेसबुक पर निर्भरता खत्म करने में मदद कर सकेगा।
कोकीन के नशे जैसी लत
– शोधकर्ताओं ने पाया कि फेसबुक की लत दिमाग का वह हिस्सा सक्रिय करती है जो कोकीन से होता है
– यह भी पाया गया कि फेसबुक ‘एमिगडाला’ को भी तेजी से सक्रिय कर देता है
– ‘एमिगडाला’ मस्तिष्क का वह हिस्सा होता है जो सीधा इंसान की भावनाओं से जुड़ा होता है
– शोध के लिए ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों से प्रश्नावली के जरिए कुछ सवाल भी पूछे गए
– उन्हें कुछ तस्वीरें भी दिखाई गईं, इनमें फेसबुक से जड़ी तस्वीरें दिखते ही एक बटन दबाने को कहा गया
– जिन्होंने बटन दबाने में बहुत तेजी दिखाई उन्हें परीक्षण में काफी उच्च स्कोर दिया गया
(कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ओफिर तुरिल का शोध)
भारत में 14 करोड़ यूजर्स
– 14.2 करोड़ के पार पहुंच चुकी है भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या
– 6.9 करोड़ लोग रोज कम से कम एक बार फेसबुक पर आते हैं
– 10 करोड़ लोग फेसबुक लाइट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं
– 1.3 अरब के करीब आबादी है भारत की
यानी 10 फीसदी के करीब भारतीय फेसबुक इस्तेमाल कर रहे