कोरबा@M4S: प्रतिवर्ष की भाँति दिनांक 18 दिसंबर से गुरू पर्व गुरू घासीदास जंयती फागुन शुक्ल पक्ष के सप्तमी तक चलने वाले पर्व के परिपेक्ष्य में 264वीं जंयती पर्व 25 दिसंबर को नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 31 दैहानपारा में सतनामी समाज के सवांर्गीण विकास के प्रति सदैव समर्पित समाज सेवक श्री सुरेश धारी जी के यहाँ स्थापित जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया गया। इस बीच सतनागी ही नहीं अपितु विभिन्न समाज के वरिष्ठ
जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात में धारी जी के यहाँ स्थापित गुरू गद्दी में पूरे विधि विधान से गुरू गद्दी की पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात उपस्थित माता बहनों के द्वारा ध्वज की आरती उतारते हुए जैतखाम तक ले जाया गया। तत्पश्चात श्री सुरेश धारी जी के शुभा हाथों से जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाया गया।
इस बीच उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीराम जांगड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा जी
के मिश्रा, सी के कौशिक, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, संजय कुमार
दिव्य सहित समाज प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त संतो के लिए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुरेश धारी जी के द्वारा सतनाम प्रसादी की भी व्यवस्था
किया गया था, जिसे सभी आंगतुक अतिथि सहित समस्त संत समाज ने परम पूज्य गुरू घासी दास बाबाजी के प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से
उदयराम धारी, विनेश धारी, शिव दिवाकर,राजेन्द्र, नरेश, विजय, समीर बघेल, दिलीप दिवाकर,सालिक, प्रदीप धृतलहरे, सीता धृतलहरे, धारी सहित बड़ी संख्या में संत
समाज उपस्थित था।
फागुन शुक्ल पक्ष के सप्तमी तक हर्ष उल्लास से मनाया गया गुरू पर्व गुरूघासीदास जंयती
- Advertisement -