फन फैलाए बैठे जहरीले कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले से लगभग 22 किलो मीटर दूर तिलकेजा ग्राम में बाजार के सामने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलकेजा में 1 जहरीला सर्प फन फैलाए हुए बैठा था, यह घटना आज शाम करीबन 4.3o बजे की है जिसे स्कूल के प्राचार्य मालिक राम श्रीवास जी ने स्कूल के परिसर में देखा ,जिससे स्कूल में उपस्थित लोगों के मन में दहशत का माहौल देखा गया, इस बात की खबर उन्होंने तत्काल आरसीआरएस टीम के मुखिया अविनाश यादव को दिया, जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपने टीम के सदस्य रघु, शंकर व प्रिया को इस खबर की सूचना दी, जिसके बाद कोरबा से तिलकेजा करीब 6 बजे के आसपास रघु , प्रिया व शंकर सांप का रेस्क्यू करने उस स्थान पर पहुंचे, व फन फैलाए बैठे जहरीले कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया यह सांप लगभग 4 फीट का था जिसे रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी के सर्पमित्रों ने आसानी से अपने काबू में कर लिया ,फिर स्कूल परिसर में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया, कि यह स्पेक्टिकल कोबरा है, जो काफी जहरीला प्रजाति का होता है जिसको हिंदी में नाग गेहुआ, गेहूंमन व डोमी भी बोलते हैं और इन सर्पमित्रों के समय पर पहुंचने से यह रेस्क्यू सुरक्षित तरीके से हो गया व सांप को जंगल में छोड़ दिया गया ,जिसके बाद स्कूल परिसर में उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!