कोरबा@M4S:कोरबा के कटघोरा ब्लॉक के रंजना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के प्रसव कराने में लापरवाही बरतने पर चिकित्सा अधिकारी सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है,
सीएमएच ओ कार्यालय से सभी पांच कर्मचारियों के निलंबन आदेश जारी हुआ है, निलंबित कर्मचारियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजना के चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश कुमार चौहान, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमल किशोर जायसवाल,
स्टाफ नर्स शीतल निराला और दो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जितेन्द्र वैष्णव और उषा कंवर शामिल है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजना में ३० जून को इंद्रपाल चौहान प्रसूता पत्नी लक्ष्मीबाई को प्रसव के लिए भर्ती कराया था,
प्रसूता को जटिल समस्या होने पर भी उपस्थित स्वास्थ्य अमले ने लापरवाही बरती थी,लक्ष्मीबाई को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया था, लेकिन प्रसूता की मौत हो गई, परिजनों ने इलाज करने में लापरवाही शिकायत की थी, जिस पर मामले की जांच करायी गई, इलाज करने में लापरवाही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर की अनुशंसा पर सी एम एच ओ डॉ.बी बी बोडे ने की है।
प्रसूता के प्रसव कराने में लापरवाही डॉक्टर सहित पांच निलंबित
- Advertisement -