पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने उठाए सवाल

- Advertisement -

निर्वाचन पर्यवेक्षक से करेंगे शिकायत
कोरबा@M4S: प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर के भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने पुलिस विभाग की कार्यशैली को सवाल खड़े किये है, उन्होंने पुलिस विभाग पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया है। ननकी राम कंवर ने इसकी शिकायत निर्वाचन पर्यवेक्षक से करने की बात कही है। श्री कंवर का कहना है कि बीती रात रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम केराकछार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बांटी जाने वाली शराब पकडक़र पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए आरोपियों को छोड़ दिया। इससे स्पष्ट है कि पुलिस विभाग कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल कंवर पहले पुलिस विभाग में थे, लिहाजा पुलिस विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी उनको चुनाव जीताने में मदद कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों को ऊपर से निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के चुनाव में भी मैं चुनाव हारा नहीं था बल्कि हराया गया था, मुझे जिस अधिकारी ने हराने में भूमिका निभाई थी, उसे प्रमोशन दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत निर्वाचन पर्यवेक्षक से की जाएगी।

निष्क्रिय रहे श्यामलाल
ननकीराम कंवर ने वर्तमान विधायक श्यामलाल कंवर पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को सदन में नहीं उठा सकें है। हालत यह है कि कई गांव के लोग विधायक को अपने यहां आने नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र में सिंचाई की समस्या है, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हुई समस्याओं को दूर किया जा सकता था। लेकिन विधायक की निष्क्रियता के कारण योजनाओं को धरातल पर नहीं लाया जा सका।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!