पुलिस वाला बताकर महिला से जेवर की ठगी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पुलिस का नाम लेकर महिलाओं से उनका जेवर लुटने से बचाने के लिए झांसा देकर ठगी व लूट का एक और मामला आज घटित हुआ। इससे पहले डीडीएम रोड में अल सुबह इसी तरह से की गई ठगी का राज आज तक राज ही बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एमपी नगर एचआईजी 125 नंबर मकान में निवासरत उर्मिला सिंह 60 वर्ष दोपहर के वक्त घर के पासकिराने दुकान पर बच्चों के लिए चिप्स लेने गई थी। वापस लौटते वक्त घर के पास एक बाईक में दो युवक खड़े नजर आये, जिनमें से एक मोबाइल पर बात कर रहा था। उर्मिला युवकों को देख आगे बढ़ गई तभी एक युवक ने आवाज देकर अपने पास बुलाया। स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर आईडी दिखाई और कहा कि हमें आदेश दिया गया है कि शहर में घूम-घूम कर निगरानी करें, बाहर के चोर घूम रहे हैं और दो दिन तक आप लोग सोना पहनकर न घूमें। युवक ने एक कागज देकर उसमें उर्मिला को पहने हुए जेवर उतारकर रखने के लिए कहा। उर्मिला ने ऐतराज जताया तब उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक अन्य व्यक्ति को बुलाकर उसकी सोने की चैन और अंगूठी उतरवाकर उसके हाथ में दे दिया। इसके बाद उर्मिला पर भी दबाव बनाया तब सच में पुलिस वाला समझकर उर्मिला ने सोने का चैन व अंगूठी निकालकर कागज में रख दिया। एक उंगली में मौजूद अंगूठी नहीं उतरने पर भी उसे निकालने के लिए बार-बार कहने पर उर्मिला का माथा ठनका और फर्जी पुलिसकर्मी के हाथ में रखे अपने जेवर को लेने के लिए हाथ बढ़ाया। बड़ी तत्परता से दोनों युवक मोटरसायकल पर बैठे। उर्मिला के हाथ सिर्फ अपनी अंगूठी लगी जबकि उन्हें धक्का देकर बाईक सवार भाग निकले। वे अपने साथ 10 ग्राम सोने की चैन ले जाने में सफल रहे। दिनदहाड़े हुए वारदात की जानकारी उर्मिला ने कालोनीवासियों को दी और पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए सतत् प्रयास जारी है। घटनास्थल के आसपास घरों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई है, जिसके आधार पर उन्हें तलाशा जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!