पुलिस कप्तान ने नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण
डायल 112 के कार्यों की सराहना कर जवानों को किया सम्मानित
कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर डायल 112 के डीपीसीआर व जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के कार्र्यों का औचक निरीक्षण किया। श्री मीणा जब नियंत्रण कक्ष में पहुंचे उस वक्त रात्रि के पाली में तैनात पुलिस के जवान नियंत्रण कक्ष से शहर की गतिविधियों को अपने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर यातायात, गश्त व्यवस्था व व्यस्ततम मार्गो पर होने वाले रोड व ट्रैफिक जाम को हटाने संबंधी निर्देश प्रसारित कर रहे थे। इसी प्रकार ड्यूटी में तैनात जवान डायल 112 में फोन कॉल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के घटना स्थल पर वाहनों को भेजने में लगे हुए थे। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के नियंत्रण कक्ष में पहुंचने का आभास ड्यूटी पर तैनात जवानों को नहीं था। अचानक पहुंचे एसपी ने जवानों की कर्तव्य परायणता को देख अत्यंत प्रभावित हुए और उनके कार्यों की तारीफ की। मौके पर ही उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 सेवा पुलिस विभाग की रीढ़ की हड्डी है तथा इन दोनों स्थानों पर पूरी रात 24 घंटे कार्य किया जाता है साथ ही इन स्थानों में तैनात जवान पूरी रात मुस्तैदी से आम जनों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कार्य करते हैं।
पुलिस कप्तान ने नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण
- Advertisement -