पुरानी बस्ती में जयसिंह ने किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन

- Advertisement -

कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक जयसिंह अग्रवाल के द्वारा चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इस कड़ी में वे विधानसभा क्षेत्र के बस्तियों और वॉर्डों के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस तारतम्य में जयसिंह अग्रवाल वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती के विभिन्न इलाकों में पहुंचे। ईदगाह चौक, दुरपा रोड, प्रताप कुआ एवं शिव चौक में जयसिंह अग्रवाल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने और एक बार फिर सेवा का मौका देने की अपील जनता से की।

उन्होंने वार्ड में कराए गए विभिन्न कार्यों और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता निरंतर कराते रहने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेसी सही मायने में जनता की तकलीफों को दूर करती आई है। इस मौके पर वार्ड के प्रमुख लोगों ने भी अपनी बात रखते हुए विधायक जयसिंह अग्रवाल को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से पार्षद मनीष शर्मा, सुरेश पटेल रवि खूंटे, रोमी राजवाड़े, मोहम्मद शमसुद्दीन, अजीम कुरेशी, आबिद अली, गुलशेर अहमद, बसंत खूंटे, बिहारी जायसवाल, मणि शंकर चौहान,पवन यादव चंद्रिका बंजारे, सरिता मिरी एवं बूथ कमेटी के कार्यकर्ता व स्थानीय पदाधिकारी एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!