पीलिया के प्रकोप से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाय

- Advertisement -

कोरबा@m4s:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी.बोडे ने जानकारी देते हुये बताया है कि पीलिया/वायरल हेपेटाइटिस एक संक्रामक बीमारी है जो कि हेपेटाइटिस वायरस के संक्रमण से हो सकता है। हेपेटाइटिस वायरस ए, बी, सी, डी और ई पांच प्रकार के होते हैं। इनके संक्रमण के तरीके, लक्षण और बचाव व नियंत्रण के उपायों में भिन्नता होती है। हेपेटाइटिस को दो समूहों में विभाजित किया जा सकता है जल जनित एवं रक्त जनित। जल जनित वायरल हेपेटाइटिस का प्रकोप अधिक रहता है। अतः इस हेतु बचाव के पहलुओं पर जागरूकता लाना आवश्यक है।
पीलिया के प्रमुख लक्षण -भूख न लगना, पीले रंग की पेशाब आना, भोजन का स्वाद न आना, बुखार, सरदर्द, बदन दर्द, भूख नहीं लगना, पेट के दाहिने तरफ के ऊपरी भाग में दर्द होना, त्वचा तथा आँखों के सफेद भाग में पीलापन, कमजोरी तथा थकावट का अनुभव करना आदि है। गर्भवती महिलाओं में हिपेटायटिस-‘इ’ का संक्रमण अधिक जटिल हो सकता है। पीलिया के मरीज के रक्त में बिलीरूबिन एवं ए.एल.टी./ए.एस.टी. की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है।
क्या न करे- हाथों को बिना साबुन से धोये भोजन न करें, घरों के आसपास गंदगी न पनपने दें, बासी भोजन न करें, सड़े-गले सब्जी, फल, मांस, मछली आदि का सेवन न करें, नदी, नाली, ढोढ़ियों का पानी पीने हेतु प्रयोग न करें, पानी बिना उबाले व क्लारीनेशन बिना न पीयें, कुंए व हेण्डपंप के पास गंदगी न करें, झाड़ फूंक व बैगा गुनिया के चक्कर मंे न पड़े यह जानलेवा हो सकता है।
क्या करें- भोजन करने के पूर्व एवं शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोयें, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखें, हमेशा ताजा भोजन एवं ताजे फल का सेवन करें, पानी 20 मिनट तक उबालकर ठंडा कर पीयें, पीने के पानी में क्लोरिन गोली पीस कर डालें एवं 30 मिनट पश्चात् उसका सेवन करें, आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखें, कुओं में नियमित अंतराल में ब्लीचिंग पावडर डलवायें, पेयजल प्रदाय पाईप लाईन में टूट-फूट हो तो तुरंत मरम्मत करावें, पीलिया के लक्षण परिलक्षित होने की स्थिति में तत्काल जिला अस्पताल या निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार लेवें पीलिया के प्रकोप की स्थिति में अपने क्षेत्र के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सा अधिकारी से तत्काल संपर्क करें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!