पांच दिन से गांव में बिजली गुल, सर्पदंश की घटनाएं बढ़ी,ग्रामीणों ने बरपाली बिजली सब स्टेशन का किया घेराव

- Advertisement -

रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े

कोरबा@M4S:ऊर्जा की नगरी कोरबा जिले में दिया तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होने लगी है। बरसात के मौसम में बिजली की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगबुंदिया के आश्रित ग्राम अमलीभांठा में पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं है। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यह समस्या पेश आ रही है लेकिन सुधार कार्य नहीं हो सका। इन 5 दिनों में यहां 4 ग्रामीण सर्पदंश शिकार हो चुके हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उनके द्वारा आश्वासन भी दिया जाता रहा। कल अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि गांव में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है, अब यह कैसे नहीं पहुंचा उन्हें जानकारी नहीं है। इसके बाद से अधिकारी का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। इधर आज भी बिजली नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने बरपाली बिजली सब स्टेशन में डेरा डाल दिया। भाजपा अजा मोर्चा के महामंत्री अजय कंवर के नेतृत्व में रात में ही ग्रामीण महिला पुरुष धरना पर बैठ गए।विभाग के जेई ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर यहां से निकल गए। ग्रामीण बिजली सब स्टेशन में धरना पर बैठे रहे।ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव में बिजली के आने तक यहीं धरना पर बैठेंगे क्योंकि गांव में जाने पर सर्पदंश और दूसरे जहरीले जीव जंतुओं के शिकार होने का खतरा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!