- Advertisement -
कोरबा@M4S:कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज अंतर्गत ग्राम छेवधरा स्थित पहाड़ पर कुछ ग्रामीणों ने भालू का शव देखा। मृत भालू के शरीर पर चोट के निशान है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि भालू का शिकार किया गया होगा। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग की जांच के बाद ही भालू के मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। ज्ञात रहे कि कटघोरा वनमंडल के विभिन्न रेंज में भालू के शिकार के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में वन विभाग द्वारा खास तौर पर जांच की जा रही है। गत वर्ष शिकार से भालुओं के मौत के कई मामले सामने आए थे।