रिपोर्ट: जफर खान (पसान)
कोरबा@M4S:पसान के लेंगी क़वारन्टीन सेंटर में प्रवासी मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई, मृतक धन सिंह मजदूर झांसी से लौटा था 13 दिन हुये थे क़वारन्टीन अवधि पूरी कर कल डिस्चार्ज होने वाला था रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी, पर सेंटर की अव्यवस्था से हो उसकी मौत हो गई,सेंटर में जमीन में सो रहा था, प्रवासी मजबूर सेंटर में सोने की कोई व्यवस्था नही थी सोने के लिये सेंटर प्रभारी देते थे बेंच पर मजदूर जमीन में सोया था और करीब रात 12 बजे करैत साँप ने डस लिया, आनन फानन में उसे पसान पी एस सी भेजा गया पसान पी एस सी एन्टी इसनेक वेनम इंजेक्शन दिया गया और मृतक को पेंड्रा सी एस सी रिफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान मान सिंह ने दम तोड़ दिया।
मौत का कौन जिम्मेदार
लेंगी क़वारन्टीन सेंटर के चारो तरफ जंगल है जिसके वजह से आय दिन स्कूल में साँप आ जाते है प्रभारी बी आर वाघमारे को इसकी जानकारी थी उसके बाद भी मजदुर को जमीन में सोने दिया अगर जमीन में मांन सिंह नही सोता तो शायद आज वह जिंदा होता, सेंटर में पानी भरा रहता है चारो तरफ गंदगी है पर प्रभारी को कोई फर्क नही पड़ता कि मजदूर भी इंसान है,अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी पर प्रशासन क्या करवाई करता है।