कोरबा@M4S:व्यक्तिगत उपयोग के लिए बनाई गई आईआरसीटीसी की आईडी उपयोग करने के मामले में आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 52 रेल टिकट जब्त की गई है। रेल अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के अंतर्गत दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
रेलगाड़ी से सफर करने वाले लोग सामान्य तौर पर काउंटर या ऑनलाइन विकल्प से टिकट प्राप्त करते हैं। आईआरसीटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्था दी है कि वह अपनी आईडी से सीमित टिकट ले सकते हैं और इसके जरिए अपने सफर को आसान कर सकते हैं। अब कई लोग व्यक्तिगत आईडी का दुरुपयोग करने के साथ इसका व्यवसायिक फायदा लेने में लगे हुए हैं ।आरपीएफ को इस बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उसने कोरबा के निहारिका क्षेत्र में आशुतोष पांडे और तिलकेजा में तरुण कर्ष संस्थान में दबिश दी। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि दोनों स्थानों से कुल 52 रेल टिकट जप्त की गई हैं। इनका मूल्य 24000 रूपए से ज्यादा है।बताया गया कि आशुतोष और तरुण अलग-अलग नाम से दुकान चलाते हैं और उसकी आड़ में रेल टिकट बनाया कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।इससे पहले भी रेलवे के सतर्कता अमले और आरपीएफ के द्वारा कई क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। जुर्माना होने के बाद भी ऐसे लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं
पर्सनल आईडी से रेल टिकट बनाना पड़ा महंगा
- Advertisement -