कोरबा@M4S: जिस तरह से यूनिवर्सिटी में नामांकन फार्म की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ठीक उसी तरह ऑनलाइन परीक्षा फार्म के लिए भी अपनाना होगा। इससे साफ है कि जनवरी व फरवरी में छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ ऑनलाइन फार्म भरने व प्रायोगिक परीक्षा में उलझे होने से व्यस्त रहना पड़ेगा।
ऐसे में छात्र-छात्राओं को अपनी परीक्षा की तैयारी के बीच से ये समय निकालने होंगे। अन्यथा उनका रिजल्ट प्रभावित हो सकता है।अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र 2022-23 अन्य यूनिवर्सिटी से काफी पीछे चल रहा है। अन्य यूनिवर्सिटी में जहां पीजी कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं समाप्ति की ओर हैं, वहीं एयू अभी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में ही उलझा हुआ है।दिसंबर में यूजी कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन शुरू ही नहीं हो पाई है। बीते दो सत्र तक कॉलेजों शैक्षणिक सत्र कोविड-19 के कारण बिगड़ सा गया था, पर इस बार सब कुछ सही होने के बाद भी सत्र पिछड़ रहा है। यूजी की कक्षाओं का कोर्स स्लैब्स के अनुसार अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसका असर छात्र-छात्राओं को मुख्य परीक्षा के दौरान देखने को मिलेगा, जबकि यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा में सर्वाधिक छात्र स्नातक कक्षाओं से होते हैं। पर परीक्षा फार्म को लेकर अब तक कोई निर्णय यूनिवर्सिटी से नहीं हुआ है।केवल अपने जिले की बात करें तो यहां 19 शासकीय व अशासकीय कॉलेज हैं, जहां से हर साल 28 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होते हैं। इनमें यूजी कक्षाओं से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या ही 14 हजार के करीब रहती है।
फार्म भरने में होगी देरी
अटल यूनिवर्सिटी ने अभी पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी भी तिथि 17 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क थी, उसे भी बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया गया है। उसके बाद विलंब शुल्क के साथ कम से कम 5 दिन का समय छात्रों को दिया गया है। ऐसे में इस माह स्नातक स्तर की कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस माह शुरू हो पाना असंभव है।