कोरबा@M4S: शिवरीनारायण पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो कोरबा का रहने वाला है। वे लोगों को उंची पहुंच का झांसा देकर नौकरी लगाने और तबादले के नाम पर रकम ऐंठता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से कार के अलावा 9 लाख 40 हजार रूपए नगदी तथा सील व दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले में वैधानिक कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पामगढ़ से जा रहा है। वह कार में अवैध रकम रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के समीप नाकेबंदी कर दी। इस दौरान कार क्रमांक सीजी 12 एआर 6374 पहुंची। जब पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखा गया 9 लाख 40 हजार रूपए नगदी बरामद हो गया। इसके अलावा युवक के पास कई जन प्रतिनिधी के अलावा सरकारी दफ्तर के सील तथा दस्तावेज मिले। पुलिस युवक को थाना ले आई। जहां पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम उरगा थानांतर्गत ग्राम सेमीपाली निवासी सम्राट दिवाकर बताया। उसके पास नगदी के अलावा सील और दस्तावेज मिले हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक प्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर ठगी को अंजाम देता था। वह उंची पहुंच का झांसा देकर लोगों से नौकरी लगवाने और तबादले के लिए रकम ऐंठता था। बहरहाल मामले में शिवरीनारायण पुलिस जांच कर रही है।