नौकरानी का काम करती चोरी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार,,

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर के घर से सोने हीरे मोती के आभूषण सहित नगदी रकम की चोरी में मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है चोरी के अरोपिया को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, चोरी की गई संपूर्ण आभूषण कीमती लगभग ₹ 1000000 को आरोपिया से बरामद किया गया, मामले में 100 से भी अधिक लोगों से किया गया पूछताछ .

प्रार्थी संजय बगड़िया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराए कि 17-05-2022 से 28-06-2022 के इनके घर के अलमारी में रखे सोने हीरे और मोती के गहने सहित नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र डी डीएम रोड स्थिति के
मकान में चोरी की वारदात हुई थी,
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को अवगत कराया गया,पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अज्ञात चोर को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए ।
नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रकरण के बारे में गंभीरता से विवेचना किया गया । प्रकरण के संजय बगडिया व उसकी पत्नी सुनीता बगड़िया से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ किया गया । पूछताछ पर पिछले 2 महीने से घर में आने जाने वालों के बारे में जानकारी ली गई , जिन्होंने पूछताछ में बताए कि इन 2 महीनों के दौरान घर में छोटे मोटे कार्यक्रम हुए थे जिसमें बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा था, घर में मेंटेनेंस का भी काम चला था जिसमें कई मजदूरों , प्लंबर , इलेक्ट्रीशियन का भी आना जाना हुआ था जिससे विवेचना एवम् पूछताछ का दायरा बढ़ गया, चोरी की घटना में अलमारी एवं दरवाजा का नहीं टूटना घर के किसी जानकार द्वारा ही घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा प्रार्थी द्वारा पूछताछ पर यह बताया गया कि इसके यहां दो नौकरानी काम करती थी जिसमे से एक नौकरानी जांजगीर चांपा जिले में रहती थी जिसे तस्दीक हेतु एक पुलिस टीम जांजगीर चांपा भेजा गया था, तथा दूसरी नौकरानी आरती साहू जो उत्तर प्रदेश में रहती है वह काम छोड़कर उत्तर प्रदेश चली गई है , इस पर पुलिस को संदेह हुआ की घटना को आरती साहू द्वारा अंजाम दिया गया होगा । वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन व निर्देश प्राप्त कर आरोपी पता तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश जाकर संदेही आरती से पूछताछ करने पर चोरी नहीं करना बताई परंतु पुलिस टीम द्वारा हीकमत अमली से पूछताछ करने पर आरती साहू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी के आभूषण को कोरबा में ही इनके सामान के साथ लक्ष्मण बन तालाब किराए के मकान में छुपाना बताई । इसके बाद आरोपिया आरती साहू को सिटी कोतवाली थाना लाकर बारीकी से पूछताछ किया गया आरती साहू के निशादेही पर चोरी किए गए संपूर्ण आभूषण को बरामद किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश रिमांड पर जेल भेजा गया,

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!