- Advertisement -
कोरबा@m4s: पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा दीपका मुख्य मार्ग से लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। ग्रामीणों ने बताया की सेवार तराई तालाब के पीछे खेत के पास से बदबू आ रही थी। जहां जा कर देखने पर 11 केवी बिजली खंभे के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव था जिसके शरीर का आधा हिस्सा कमर के ऊपर में हड्डी मात्र दिखाई दे रही थी। कमर के नीचे एक नीले काले रंग की जीन्स पहन रखा हैद्व शव काफ़ी दिनों पुरानी है। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।