निसर्ग से निपटने की कैसी है तैयारी? पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग तूफान की चेतावनी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने लोगों से सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील के साथ सभी के कुशल रहने की कामना की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”भारत के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी एहतियात और सावधानियां बरतें।”

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और गहरा हो गया है और यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। चक्रवात निसर्ग के 3 जून को देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!