कोरबा@M4S: कोरबा में नारायणी एंड संस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मानिकपुर के आज के सुपर हीरो मनोज यादव कलेश्वर साव ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना अमूल्य रक्तदान किया नारायणी एंड संस के ड्राइवर आपरेटर द्वारा लगातार हमेशा नि:स्वार्थ भाव सेवा करते आ रहे हैं चाहें कुसमुंडा हो या मानिकपुर हो जैसे रक्तदान संबंधित जानकारी मिलती है बिना देरी किए जरुरत मंद को रक्तदान करते आ रहे हैं जानकारी के अनुसार बोधन चौहान ने बताया नारायणी एंड संस के ड्राइवर आपरेटर द्वारा शुरू से रक्त दान के प्रति जागरूक और बड चढ़कर रक्तदान करते हैं
अभी लगभग 130डोनर रक्त दान कर चुके हैं और ज्यादा भी हो सकता है भुवस्थिपत और नारायणी के स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ऐसे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इसी कडी में आज एक केस आया ज्वाली डुरीकछार निवासी प्रीति पटेल को ब्लड की आवश्यकता है ओ पाजेटिव पांच युनिट्स ज्वाली से बोधन चौहान को जानकारी दिया बोधन चौहान तत्काल ग्रुप में फारवर्ड किया कलेश्वर साहू मनोज यादव द्वारा बिना देरी किए जिला अस्पताल पहुंचकर अपना अमूल्य रक्तदान किया रक्त दानी मौत को भी ढेर किया करते हैं रक्तदान सा कर्म शेर ही किया करते हैं