नापतोल निरीक्षक का हुआ बयान दर्ज, गिर सकती है निलंबन की गाज

- Advertisement -

कोरबा@M4S: नापतोल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक का सोमवार को कटघोरा एसडीएम के समक्ष बयान दर्ज किया गया । महिला निरीक्षक के खिलाफ कलेक्टर से की गई गंभीर शिकायत में सत्यता पाई गई तो उक्त निरीक्षक पर निलंबन की गाज गिर सकती है।अब शिकायत करने वाले लोगों के साथ ही उनके कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित नापतोल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक नेहा साहू की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं ।आरोप है कि निरीक्षक नेहा साहू कभी भी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय नहीं आती है और यदि आती भी है तो कुछ समय औपचारिकता पूरी कर बिना मूवमेंट रजिस्टर में अपने आने-जाने सहित दौरे का विवरण बताए घर चली जाती है। साथ ही कलेक्टर संजीव झा को की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निरीक्षक नेहा साहू अपने घर से ही पूरा कामकाज निपटाती है । पेट्रोल पंप राइस मिल सहित लाइसेंस संबंधी कार्यों के लिए मोटी रकम की वसूली करती है। शिकायत में उनकी कार्यशैली के साथ ही अभद्र व्यवहार का भी उल्लेख किया गया है ।इस शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है ।जिसके बाद कटघोरा एसडीएम ने नेहा साहू को नोटिस देकर उन्हें 28 नवंबर को अपने समक्ष जवाब प्रस्तुत करने तलब किया था । सोमवार को निरीक्षक नेहा साहू कटघोरा एसडीएम श्री तेंदुलकर के समक्ष उपस्थित हुईं और उनका बयान लिया गया। अब शिकायत करने वालों के साथ साथ उनके विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे। उसके बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!