कोरबा@M4S:शहर सहित जिलेभर के बाजारों में शादी व सगाई के लिए खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। भले ही देवउठनी एकादशी (8 नवंबर) से विवाह सीजन का श्री गणेश होने की बात कही जा रही थी। लेकिन इस दिन के बाद कम शादियां हुई। ज्योतिषों के अनुसार 17 नवंबर को सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही 19 नवंबर से शुभ मुहूर्त है। इसलिए अब शहर सहित गांवों में शादियां होगी। इसके बाद अनवरत विवाह लग्न पर मंडप सजेंगे। हिंदू धर्म में तुलसी विवाह के होते ही विवाह संस्कार शुरू हो जाते हैं। इसलिए देवउठनी के दिन अबूझ मुहूर्त रहा।
नवंबर 2019 से जून 2020 तक विवाह के शुभ लग्न
नवंबर: 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28 व 30, दिसंबर: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, जनवरी: 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 व 31, फरवरी: 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 27 व 28, मार्च : 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व 13, अप्रैल: 14, 15, 25, 26 व 27, मई: 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 23, 24 व 25, जून में 13, 14, 15, 25, 26, 27, 28, 29 व 30 तारीख को शुभ मुहूर्त है। 13 दिसंबर से मलमास लग जाएगा।
नवंबर 2019 से जून 2020 तक विवाह मुहूर्त की भरमार
- Advertisement -