कोरबा@M4S:नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिये कोरबा जिले के पाॅंचों नगरीय निकायों के लिये निर्धारित तिथि एवं समय तक कुल 671 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये थे। आज इन सभी नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की मौजूदगी में की गई। संवीक्षा के बाद 664 नामांकन विधिमान्य पाये गये हैं और 07 नामांकन छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों और दिषा-निर्देषों के अनुरूप नहीं पाये जाने से खारिज कर दिये गये हैं। नगर निगम कोरबा के सभी 67 वार्डों के लिये कुल 418 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। जिनमें से 413 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाये गये हैं और 05 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अमान्य पाये गये हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कटघोरा के 15 वार्डों के लिये 74 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये थे। जिनमें से 73 नामांकन विधिमान्य पाये गये हैं और 01 नामांकन पत्र अमान्य पाया गया है। नगर पालिका परिषद दीपका के 21 वार्डों के लिये 98 नामांकन दाखिल हुये थे। जिनमें से 97 नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं एवं 01 नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया है। नगर पंचायत पाली के 15 वार्डों के लिये दाखिल हुये सभी 39 नामांकन विधिमान्य पाये गये हैं, इसी के साथ-साथ नगर पंचायत छुरीकला के 15 वार्डों के लिये भी दाखिल किये गये सभी 42 नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019:कोरबा जिले में कुल 671 में से 664 नामांकन विधिमान्य, 07 हुये खारिज
- Advertisement -