नगर सैनिकों को नहीं मिला एरियर्स, वेतन विसंगति भी नहीं हुई दूर

- Advertisement -

होम गार्ड रक्षित केन्द्र में एकजुट हुए नगर सैनिक, हाईकोर्ट जाने की तैयारी
कोरबा@M4S: विभिन्न शासकीय दफ्तरों एवं संवेदनशील इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे नगर सैनिकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो पाई है। नगर सैनिकों को अब भी एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है। प्रदेश भर के जिलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर सैनिक जिला स्तर पर मोर्चा खोल चुके हैं, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर अब प्रदेश भर के नगर सैनिकों ने एकजुट होकर हाईकोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया है। जिसे लेकर कोरबा जिला के नगर सैनिक भी लामबंद हो रहे हैं। इसे लेकर जिला सेनानी द्वारा आपत्ति करते हुए नगर सैनिकों को कार्यालय तलब किया गया था जिसे लेकर शनिवार को रजगामार रोड स्थित होमगार्ड रक्षित केन्द्र में नगर सैनिकों का जमावड़ा लगा रहा। इस मुद्दे को लेकर जिला सेनानी के साथ उनकी चर्चा भी हुई, जिसमें जिला सेनानी द्वारा प्रदेश स्तर के यूनियन से दूर रहने कहा गया। जिस पर नगर सैनिकों ने किसी तरह का यूनियन न बनाते हुए अपने हक के लिए प्रदेश भर के नगर सैनिकों के साथ हाईकोर्ट की शरण में जाने के निर्णय से उन्हें अवगत कराया। इस संबंध में नगर सैनिकों ने बताया कि नगर सैनिकों के वेतन वृद्धि का आदेश दिया जा चुका है। इसके बाद भी कई माह गुजर जाने के बाद भी वेतन विसंगति बनी हुई है। नगर सैनिकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही उन्हें एरियर्स भी अप्राप्त है जिसे लेकर नगर सैनिकों में रोष व्याप्त है। प्रदेश स्तर पर इस समस्या के निराकरण को लेकर वे घनश्याम खनवानी के नेतृत्व में हाईकोर्ट की शरण में जाने वाले हैं, हाईकोर्ट में परिवाद दायर करने रुपयों की जरूरत होगी। ऐसे में प्रदेश भर के नगर सैनिक रकम इकठ्ठा कर रहे हैं। कोरबा जिला में भी इसका प्रयास किया जा रहा है। जिस पर जिला सेनानी द्वारा एतराज जताया गया है, जिसे लेकर अब जिला सेनानी व नगर सैनिकों के बीच ठन सी गई है। शनिवार को सैंकड़ों की संख्या में रक्षित केन्द्र पहुंचकर नगर सैनिकों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। साथ ही आगे उठाए जाने वाले कदमों को लेकर उन्होंने रणनीति भी बनाई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!