कोरबाM4S; में ठगराजों द्वारा आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ईजात किए जाते रहे हैं। एक ठगराज द्वारा टेंट संचालक बनकर शादी ब्याह वाले घरों में ठगी किए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगराज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रामपुर चौकी अंतर्गत पोड़ी बहार में गोपाल यादव पिता राजू यादव 20 वर्ष निवास करता है, जो फर्जी टेंट वाला बनकर रकम वसूली करता था।
बताया जाता है कि रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईबी जुनियर क्लब में स्थानीय निवासी दीपक कुमार साहू पिता गणेश राम साहू 29 वर्ष द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिए उसे टेण्ट लगवाया था। गोपाल यादव ने इसका फायदा उठाते हुए खुद टेंटवाला बनकर दीपक के घर जा पहुंचा। गोपाल ने डीजे व टेंट हाऊस के लिए 16 हजार रुपए एडवांस के तौर पर ले लिया। जब इस बात की भनक टेंट संचालक को हुई तो इसकी शिकायत रामपुर चौकी पुलिस से की गई। मामले में पुलिस ने दीपक कुमार साहू की रिपोर्ट पर ठगराज के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिससे ठगी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।