कटघोरा उड़नदस्ता सर्च वारंट के द्वारा कार्यवाही की गई
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट:
कोरबी चोटिया@ M4S:
वन मंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र सहायक वृत्त कोरबी के ग्राम परला एवं कापानवापारा के दो ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध वनोपज संग्रहण के लिए सर्च वारंट वन मंडलाधिकारी अधिकारी शमां फारुकी कटघोरा के निर्देशानुसार उप वन मंडलाधिकारी अधिकारी कटघोरा द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया | सर्च टीम द्वारा प्रथम व्यक्ति परला निवासी आरोपी संजय पिता हंस लाल साहू के घर से भारी मात्रा में बल्ली एवं चिरान जप्त किया गया|
द्वितीय नाम का कापानवापारा निवासी आरोपी छोटे लाल पिता शेर सिंह उराॕव के घर से साल बल्ली जप्त किया गया|
दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रकरण दर्ज किया गया|,
उक्त कार्रवाई दल प्रभारी श्रीमती प्रतिमा पैकरा, सहायक सनत कुमार शांडिल, वन परीक्षेत्र केंदई के अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी एमके साहू, विकास सूर्यवंशी वनपाल, संतोष यादव वनपाल मदनपुर, अजय साए, वनपाल, वन रक्षकों में प्रीतमपुराइन, नागेंद्र जयसवाल, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, पवन बिंझवार, राम प्रसाद कुशवाहा, पुरुषोत्तम उराऊ, रवि कुमार, गंगाराम नेताम, तथा मोरगा, पुलिस के बल में से मनोज लहरें आरक्षक एवं वन विभाग के वन चौकीदार की उपस्थिति में दोनों जगह सर्च वारंट के तहत भारी मात्रा में अवैध रूप से घर में रखे चिरान लकड़ी को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है,
दो ग्रामीणों के घर से भारी मात्रा में कीमती चिरान अवैध लकड़ी जब्त
- Advertisement -