दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों की सूची से रायपुर बाहर, 2012 में था इस पायदान पर……..

- Advertisement -

दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों की सूची से रायपुर बाहर, 2012 में था इस पायदान पर……..

रायपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 50 शहरों की सूची से बाहर हो गया है। साल 2012 में रायपुर तीसरे पायदान पर था।इसके बाद से प्रदूषण नियंत्रण पर तेजी से काम हुआ और आज स्थिति बहुत बेहतर है। आबोहवा शुद्ध है। जबकि मौजूदा रिपोर्ट कहती है कि टॉप 10 में भारत के छह शहर हैं जबकि टॉप 30 में 22 शहर।रायपुर की स्थिति में सुधार के की वजह आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा उद्योगों के प्रदूषण पर सख्ती से नियंत्रण रही। इसके अलावा नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों और कुछ ठोस निर्णयों के साथ जनता में आई जागरूकता की भी प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में अहम भूमिका रही।दुनिया के तीन हजार शहरों में यह सर्वे हुआ है। पड़ताल में सामने आया कि रोलिंग मिलों में कन्टिन्यूअस ऑनलाइन स्टेक मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए, प्रमुख उद्योगों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए। पूरे रायपुर को ग्रिड में बांटकर मॉनिटरिंग की जा रही है। उद्योगों नियम तोड़ते हैं तो सख्त कार्रवाई भी हो रही है। पीएम10, पीएम 2.5 नियंत्रित हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!