रायपुर@M4S:सौरभ सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कथित रूप से बदनाम करने के लिए आपत्ति जतायी है
उन्होंने कहा कि रिपब्लिक चैनल के एक टेलीविजन बहस “पूछता है भारत” के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या के लिए दोषी ठहराया था।
सौरभ सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे और अपने रिपब्लिक टीवी डिबेट शो के माध्यम से देश में सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने का प्रयास कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बुधवार को राजस्थान के जयपुर में दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज की गई। छत्तीसगढ़ में भी उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। जयपुर में श्यामनगर थाने में एक वकील की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है जबकि बजाज नगर थाने में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। दोनों शिकायतकर्ताओं ने सोनिया गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की। वरिष्ट वक़ील सौरभ सिन्हा ने रिपब्लिक टी वी व arnab गोस्वामी पर तुरंत प्रतिबंध की मांग की गई है जिससे देश मे लोगों के बीच आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे