दिल्ली में सांसद बैठे सड़क पर, सरकार की कार्यवाही का विरोध
सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दिल्ली@M4S:आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के समक्ष सांसद सड़क पर धरना में बैठ गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया व सांसद राहुल गांधी सहित देश में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एनडीए सरकार के इशारे पर ईडी के द्वारा की जा रही दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही का विरोध करने एआईसीसी कार्यालय दिल्ली पहुँच रहे सांसदों को रोके जाने की कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने इसे सांसदों के विशेषाधिकार का हनन बताया है। उन्होंने कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया है। सांसद ज्योत्सना महंत सहित छत्तीसगढ़ व देश के सभी कांग्रेस सांसद इस अलोकतांत्रिक पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है