दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से चलेगी, बुकिंग शुरू

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का 5 अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन होगा और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। यह जानकारी रेलवे ने रविवार को दी। गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा।

रेलवे ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर’ लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3015 रुपये है।

ट्रेन के रास्ते में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर 2-2 मिनट के लिए रूकेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी दिनों चलेगी। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!