कोरबा@M4S: जिस रक्षासूत्र से राजा बलि की रक्षा हुई थी, वही रक्षासूत्र हमारे भाई की रक्षा करेगा। इस भावना के साथ हजारों बहनों ने विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कलाई पर राखी बांधी। रक्षाबंधन पर राखी बांधने का यह सिलसिला सुबह 11 बजे आरम्भ हुआ और समाचार लिखें जाने तक जारी था। जिसमें दस हजार से अधिक बहनों ने जयसिंह अग्रवाल के कलाई पर राखी बांध चुकी थी, जिसमें प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहनों ने भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को राखी बांधी।
प्रतिवर्ष के परंपरा अनुसार कोरबा के आशीर्वाद पॉइन्ट टीपी नगर में यह आयोजन भाई बहन के स्नेह को परिभाषित करने में सफल रहा। इसके माध्यम से यह भावना भी मजबूत हुई कि रिश्तों की जड़ें इसी तरह सिंचित होती हैं। क्षेत्र की बहने रक्षाबंधन पर विधायक जयसिंह अग्रवाल को कई वर्षों से राखी बांधते आ रही हैं। पूर्व में हुए अनुभव के आधार पर अबकी बार रक्षाबंधन के कार्यक्रम के दौरान सभी की सुविधा को ध्यान में रख आगंतुक बहनों और परिजनों की अगवानी, स्वागत सत्कार से लेकर वाहनों की बेहतर पार्किंग के लिए अच्छी व्यवस्था की गई। इस कार्य की जिम्मेदारी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुशलतापूर्वक संभाली। आयोजन स्थल पर पारंपरिक गीत संगीत के बीच बहनों ने विधायक श्री अग्रवाल को मंगल तिलक लगाकर राखी बांधी और उनके उत्कर्ष के लिए शुभकामना दी। प्रदेश में अपने तरह का अनूठा अध्याय कहा जा सकता है, जिसमे एक भाई के लिए हजारों बहनों की उपस्थिति एक स्थान पर तय हुई। राखी बांधने आयी सभी स्नेहिल बहनों को यहाँ स्वल्पाहार कराकर विदाई दी गई। इस दृश्य ने बहनों को पारिवारिक अनुभूति दी । बहनों ने बताया कि उनके जीवन का यह कभी नहीं भूलने वाला अनुभव रहा है और उन्हें इसकी यादें हमेशा कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती रहेगी। माता बहनों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के माथे पर रोली तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र पहनाया, अनेक माताओं ने जयसिंह अग्रवाल के सिर पर हाथ फेरा और गले मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी।
राजस्व मंत्री (विधायक) जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने सभी बहनों के स्नेह व प्यार के लिए उनके व उनके परिवार के प्रति आभार जताया है वही जयंिसह अग्रवाल ने अपने साथीगण, मित्रजन तथा कांग्रेस परिवार के सदस्यों को उनके सहयोग व स्नेह के लिए अभार जताते हुए कहा कि समारोह देर शाम तक चलता रहा। रक्षाबंधन त्यौहार का प्रचलन सदियों पुराना है भारत में रक्षा बंधन पर्व मनाने के कई धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व जुड़ा हुआ है।
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, कुसुम द्विवेदी, श्रीकांत बुधिया, महेश भावनानी, नरेश वर्मा, सुरेश सहगल, कमलेश यादव, देवेन्द्र गुप्ता, नौशाद खान, हरीश अग्रवाल, मनोज गोयल, कुंजु अग्रवाल, बी. एन. सिंह, अवधेश सिंह, विजय सिंह, राजू अग्रवाल, रामस्वरूप मोदी, राजकुमार अग्रवाल, अजय जायसवाल, धीरज अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, महेश अग्रवाल, बंटी शर्मा, मो. शाहीद, प्रेमलता मिश्रा, सुनीता तिग्गा, सीमा उपाध्याय, पार्षद रवि चंदेल, संतोष लांझेकर, दिनेश सोनी, सुनीता राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सुर्यवंशी, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, शैलेन्द्र सिंह, मनीष शर्मा, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, रामगोपाल यादव, बच्चु मखवानी, रेखा त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, प्रदीप पुरायणे, शाहीदा कुरैशी, सुरेश पटेल, लक्ष्मी देवांगन, सत्येन्द्र वासन, गौरी चौहान, विनोद अग्रवाल, अविनाश बंजारे, महेन्द्र निर्मलकर, कुंज बिहारी, मनीषा अग्रवाल, वेदमती, शांता मण्डावे, गीता महंत, शशी अग्रवाल, नफीसा हुसैन, लक्ष्मी महंत, राजमति यादव, माधुरी धु्रव, ममता अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।