कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ठ कार्य काने वाले
अधिकारी/कर्मचरियों के उत्साह वर्धन करने एवं मनोबल बढ़ाने हेतु “पुलिस मेन ऑफ द वीक”
नामक पुरस्कार प्रारंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से थाना/चौकी स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य
करने वाले पुलिस कर्मियों के नाम नोटिस बोड में चस्पा किया जाता है।
थाना अजाक में पदस्थ
आरक्षक 407 बसंत कुमार भैना द्वारा थाना में मद्दगार आरक्षक का कार्य करना एवं थाना के
समस्त रिकार्ड का संधारण करना, थाना के रिकार्ड को सूचिबद् कर रखरखाव एवं हेल्प डेक्स में
आने वाले आगंतुको से शालीनता पूर्वक व्यवहार करना मृदुभाषी कार्य में निपूर्ण है।
इस नेक एवं उत्कृष्ठ कार्य करने पर थाना अजाक के आरक्षक आरक्षक 407 बसंत
कुमार भैना को “पुलिस मेन ऑफ द वीक” चुना गया है।
थाना अजाक के आरक्षक आरक्षक 407 बसंत कुमार भैना को “पुलिस मेन ऑफ द वीक” चुना गया है

- Advertisement -