तीन वर्ष पहले झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,,

- Advertisement -


कोरबा@M4S: कोरबा जिले के थाना पाली में विगत 2017 में हुई सोने-चांदी एवं नगदी रकम की ठगी करने वाले गिरोह की तलाश पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एवं एसडीओपी पंकज पटेल जी के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए पाली पुलिस के द्वारा पताशाजी करते हुए अमरिकापुर से सीतापुर पहुंचे। जहाँ बिशुनपुर गांव के रहने वाले संपतगिरी और उनके चार अन्य साथी को झाड़-फूंक के नाम पर ठगी कर पाली व केराझरिया के निवासी फूलवती रोहिदास घर में आए, व विपत्ति में झाड़-फूंक के माध्यम से दूर करने के नाम से 54हजार 500 रुपये की सोने चाँदी के जेवरात एवं नकदी रकम 10हजार रुपये ले कर फरार हो गये थे उन ठगी करने वालों के द्वारा लगभग 3 दिन प्रार्थिया के घर मेँ रहकर पूजा अर्चना करते हुए तीसरे रोज कहा गया कि हम लोग चैतुरगढ़ से वापिस आने के दौरान आप लोगों के घर का सभी दुख परेशानियों को दूर कर देंगे कहते हुये वहाँ से निकल फरार हो गये । उन लोगोँ के द्वारा वापिसी नही होने पर फुलवती के व उनके परिवार के द्वारा थाना पाली आ कर घटना की लिखित शिकायत कर जानकारी दी गई । लेक़िन आरोपियों का कहीं भी पता नही चल पाया। लम्बे समय से फरार अज्ञात ठगी करने वाले ठग गिरोह के पांच सदस्यों को पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एवं उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक आर, एस, मिश्रा, प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी हिरावल सिंह श्रोते, एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह तंवर, विनोदनाथ योगी, के द्वारा उनके गांव में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।आरोपियों द्वारा अन्य जिलों में भी घटना कारित किये जाने का पूर्ण सम्भावना है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!