डॉयल 112 की सूझबूझ से बची वृद्ध की जान घरेलू विवाद के बाद लगा रहा था फांसी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: डॉयल 112 की सूझबूझ के कारण एक वृद्ध की जान बच गई। दरअसल टीम घरेलू विवाद की सूचना पर गांव पहुंची, जहां एक बुजुर्ग घरेलू विवाद के बाद इहलीला समाप्त करने फांसी का फंदा तैयार कर लटक रहा था। उसे टीम ने न सिर्फ समझाईश देकर शांत कराया, बल्कि समय रहते फंदे से उतार अस्पताल दाखिल कराया। जहां उपचार के बाद वृद्ध के सेहत में सुधार हो सका।


यह वाक्या पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मादन की है। दरअसल रविवार की सुबह करीब 5.40 बजे रायपुर स्थित कंट्रोल रूम से डॉयल 112 के पाली कोबरा वन को आत्महत्या संबंधी सूचना मिली। टीम में तैनात आरक्षक क्रमांक 599 नितेश देवांगन चालक क्षितिज शर्मा के साथ मौके पर पहंचे। इस दौरान टीम को पता चला कि मादन में रहने वाला धन सिंह 70 वर्ष का विवाद अपने परिजनों से हो गया। वह घरेलू विवाद के कारण फंदा तैयार कर फांसी लगा रहा है। जब टीम कमरे में पहुंची तो वृद्ध खुद के गले में फंदा डाल चुका था। टीम ने किसी तरह समझाईश देकर बुजुर्ग को शांत कराया। साथ ही उसे फंदे से उतार पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चले इलाज के बाद बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!