डीएमएफ में किसकी सदस्यता पर ननकी ने उठाए सवाल ?

- Advertisement -

कोरबा@m4s:जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा में प्रशांत मिश्रा के स्थायी सदस्य के पद पर नियुक्ति पर पूर्व गृहमंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। श्री कंवर ने कहा है कि 22 दिसंबर 2015 को जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 के नाम से जारी अधिसूचना (छत्तीसगढ़ राजपत्र) के अंतर्गत अध्याय 3 के कण्डिका (नियम) दस में शासी परिषद के गठन का स्पष्ट उल्लेख है जिसके अनुसार व्यवस्थापक द्वारा नामांकित 3 स्थायी सदस्यों की नियुक्ति किया जाना चाहिए जिनका वर्तमान में जनप्रतिनिधि होना आवश्यक है। इसके विपरित व्यवस्थापक द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान कोरबा के शासकीय परिषद में प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति स्थायी सदस्य के पद पर की गई है। चूंकि प्रशांत मिश्रा वर्तमान में जनप्रतिनिधि नहीं है इसलिए शासी परिषद में उनकी नियुक्ति में छत्तीसगढ़ राजपत्र की अवहेलना की गई है। श्री कंवर ने आशंका जताई है कि प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई है इसलिए नियुक्ति आदेश तत्काल निरस्त करने के लिए निर्देशित किया जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!