डायल 112 फिर बनी वरदान,हाथी प्रभावित क्षेत्र में वाहन में गुंजी किलकारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में एक बार फिर डायल 112 वरदान साबित हुई,दरअसल सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सुचना मिलते ही बांगो कोबरा-1की टीम कालर के बताए पते ग्राम-अमलीकुंडा के लिए रवाना किया गया, रास्ते में हाथियों का दल विचरण कर रहा था टीम द्वारा उनकी परवाह ना करते हुए अमली कुंडा पहुंच कर गर्भवती महिला सेम कुंवर मार्को को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी,

 

मितानिन ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार 108 एवं 102 से मदद की गुहार लगाई परंतु कोई सहायता प्राप्त नहीं हो पाया ईआरव्ही टीम द्वारा महिला की स्थिति को देखते हुए आनन-फानन खाट के सहारे उठाकर वाहन तक लाया गया, महिला परिजनों एवं मितानिन की मदद से नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए रास्ते में पीड़ित महिला का प्रसवपीडा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मितानिन के कहने पर सुरक्षित जगह देखकर मितानिन व महिला परिजनों की मदद से ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया महिला ने एक स्वस्थ शिशु (लड़के) को जन्म दिया, टीम द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार के लिए नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र अमली कुंडा में ले जाकर भर्ती कराया गया परिजनों द्वारा टीम की मदद के लिए आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!