टीनटिकियापारा में 4 वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब शोपीस बनकर रह गया विद्युत ट्रांसफार्मर, मोहल्लावासियों को नहीं मिल रहा लाभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S; विद्युत विभाग के वितरण केंद्र पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार के टीनटिकिया पारा में ठेकेदार द्वारा चार वर्ष पूर्व खराब ट्रांसफार्मर लगाकर छोड़ दिया गया है। जिससे आज पर्यंत क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नहीं हो सका है ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच राधेश्याम खैरवार उप सरपंच राजकुमार रात्रे के द्वारा विभाग को लगातार जानकारी दे दी गई है ।इसके बाद भी खराब ट्रांसफार्मर बिना सुधार के बंद पड़ा हुआ है ।जो एक शो पीस बना हुआ है । इस ओर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को ध्यान देते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली व्यवस्था करनी चाहिए ।फिलहाल दूसरे ट्रांसफार्मर से मोहल्ला वासियों को बिजली की आपूर्ति हो रही है। जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। आए दिन बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहती है।जिसके लिए मोहल्लावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
सरपंच राधेश्याम खैरवार का कहना है कि  बिजली समस्या को लेकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  वितरण केंद्र पाली गाँव से काफी दूर है । विद्युत समस्या को लेकर शिकायत करना होता है तो 25 से 30 किलोमीटर चलकर जाना होता है ।4 वर्ष पूर्व ठेकेदार  ट्रांसफार्मर लगा कर चला गया है । अभी तक वह ट्रांसफार्मर चालू नहीं हुआ है ।इसके लिए उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

खराब ट्रांसफार्मर लगा कर चला गया ठेकेदार
उपसरपंच राजकुमार रात्रे का कहना है कि टिंनटीकीया पारा 4 साल से बिजली की समस्या से जूझ रहा है। शासन से मांग किया गया था मोहल्ला में जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाया जाए ,लेकिन ठेकेदार 4 साल पूर्व खराब ट्रांसफार्मर लगा कर चला गया है ।वह अभी तक चालू नहीं हो पाया है । दूसरे जगह से बिजली की व्यवस्था कर मोहल्ला में बिजली संचालित हो रही है । आए दिन बिजली बंद रहती है । जिससे  मोहल्लावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । हमारी मांग है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाकर दिया जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!