जूते पहनने से पहले ध्यान जरूर दें:नहीं तो ऐसे निकलेगा नाग राज,देखें वीडियो

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में गर्मी से बचने के लिए जूते में घूस कर छुपा बैठा था नागराज सांप गांव वालो ने फिर टोकरी से ढक कर किया कैद।
गर्मी का मौसम इंसानों के साथ वन्य जीवों के लिए भी परेशानी बढ़ा रहा हैं, वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए छाव के तलाश में घरों के अंदर प्रवेश कर रहे, ऐसा ही मामला आज दादरखुर्द से लगे ढेलवाड़ीह बस्ती में देखने को मिला जहां श्याम लाल नामक व्यक्ति के घर सुबह उस समय एक अनहोनी टल गया जब बच्चे जूते पहनने के लिए जूता निकाला ही था की जूते के अंदर से साक्षात मौत सामने निकल बैठा फिर क्या था जूते को फेक दिया, आस पास चीख पुकार मच गया, तब भी कोबरा सांप बाहर नहीं आया, तब कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे ठोकरी से ढक दिया जिसके फौरन बाद ढेलवाडीह के जन प्रतिनिधि किशन बघेल को इसकी जानकारी दी, फिर बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इस घटना की जानकारी दी गई, जिसके फौरन बाद जितेंद्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन को ढेलवाड़ीह रवाना किया,फिर कुछ देर बाद पहुंच कर टोकरी से आज़ाद करवाया और जूते के अंदर से साप को बाहर निकाल रेस्क्यू किया तब जाकर घर वालों के साथ गांव वालो ने राहत की सास ली।
गांव के जनप्रतिनिधि किशन बघेल ने रेस्क्यू टीम के द्वारा किसी भी वक्त पहुंच कर लागातार सेवा प्रदान करने और लोगों की जान बचाने को लेकर जितेंद्र सारथी के टीम की सराहना करते हुए टीम को 500 रुपए सहयोग राशि प्रदान किया, उन्होंने बताया आज के समय लोग किसी की मदद नहीं करते और जिले के रेस्क्यू टीम अपनी जान में खेल कर हमारी जान बचाती हैं, निश्चित ही काबिले तारीफ़ है, उसके लिए हमें उनकी टीम को सहयोग के रुप में मदद करनी चाहिए।
https://youtube.com/shorts/qVYc4c-3CdQ?feature=share
जितेंद्र सारथी ने भावुक होकर बताया की आज के समय में ऐसे भी लोग हैं जिनके अन्दर इंसानियत जिन्दा हैं, हमारी टीम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में अपनी सेवा देती हैं, जिसमें कुसमुंडा, बाकी मोगरा, दीपका, हरदीबाजार, ढेलवाडीह, बलगी, एनटीपीसी, दर्री, कटघोरा, रजगामार, उर्गा, भैस्मा, बालको, करतला जैसे दूर क्षेत्र भी शामिल हैं जिसके कारण हजारों ज़िंदगी बचती हैं,दिन प्रति दिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहें, अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचा रहे, जिसके लिए बहुतों के द्वारा हमें आर्थिक सहयोग देकर हमें सम्मान देते हैं, साथ ही हमारे कार्य की सराहना कर हमें हिम्मत देते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!