जीत का दावा फुस्स, जमानत भी नहीं बचा पाए 34 प्रत्याशी 11 प्रत्याशियों की ही बची जमानत, हार-जीत का रहा भारी अंतर

- Advertisement -


कोरबा@M4S:विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो गई है। कोरबा में भी एक बार फिर तीन सीटों पर पंजा की पकड़ मजबूत हुई है। एक सीट पर पुन: कमल खिला है। प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो चुका है। अब चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के जमानत जप्त होने को लेकर चर्चा हो रही है। कोरबा जिला की चारों विधानसभा सीटों में 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिसमें से 34 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई है। केवल 11 प्रत्याशी ही जमानत बचा पाने में कामयाब रहे है।
निर्वाचन आयोग के नियमानुसार चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को अपनी जमानत बचाने के लिए कुल डाले गए वैध मतों में से छटवें हिस्से का मत पाना अनिवार्य रहता है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क जमा कराया जाता है। सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार रूपए एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट के लिए पांच हजार रूपए नामाकंन शुल्क निर्धारित किया गया था। यह राशि प्रत्याशियों को चुनाव में कुल डाले गए वैध मतों में से छठवें हिस्से का मत पाने पर चैक के माध्यम से ससम्मान वापस किया जाता है। उक्त मतों से पिछे रहने वाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क निर्वाचन आयोग जप्त कर लेता है। इस लिहाज से न केवल नामांकन शुल्क वापसी , बल्कि प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी रहती है। इस बार 45 प्रत्याशियों में से 34 प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाने में नाकाम रहे है। इनमें कोरबा, पाली तानाखार विधानसभा सीट से जकांछ-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भी शामिल है।
रामसिंह , केलकर सहित 17 को नहीं मिला पर्याप्त वोट
कोरबा विधानसभा में कुल 1 लाख 61 हजार 3 विधिमान्य मतदान किया गया था। यहां जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को 28 हजार 334 वोट हासिल करना था। इस सीट पर 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें से कोरबा प्रत्याशी जयसिंह विजयी रहे इसके अलावा उनके मुख्य प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ही अपनी जमानत बचा पाने में कामयाब रहे है। जकांछ के प्रत्याशी रामसिंह इस आंकड़े से 5 हजार 896 मतों से पिछे रह गए। वहीं युवाओं के दम पर चुनाव जीतने का दंभ भरने वाले जनसंगठन संयोजक एवं निर्दलीय प्रत्याशी विशाल केलकर को महज 4 हजार 859 वोट प्राप्त हुए। इनके अलावा एनसीपी के विकास कुमार महतो , आप के अनुप अग्रवाल, धनसाय मधुकर , एपीआई के धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे, रागोंपा के मधुर रार्बट्स, सपा के लखन लाल देवांगन, एवं निर्दलीय प्रत्याशी अमरनाथ अग्रवाल , रज्जाक अली सहित 8 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई।
रामपुर में चार प्रत्याशियों की जमानत जप्त
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 63 हजार 407 विधिमान्य वोट डाले गए थे। यहां जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को 27 हजार 235 मतों की जरूरत थी। जिसमें भाजपा-कांग्रेस एवं जकांछ के प्रत्याशी ही जमानत बचा सके। सीपीआई के चंद्रभूषण कंवर, अधिकार विकास पार्टी के दिलीप सिंह कंवर, निर्दलीय तुलसीराम खैरवार एवं रामदयाल उरांव की जमानत जप्त हो गई।
कटघोरा में सात की गई जमानत
कटघोरा में कुल 1 लाख 51 हजार 128 विधिमान्य वोट डाले गए थे। यहां जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को 25 हजार 188 वोट हासिल करना था। लेकिन यहां भी भाजपा, कांग्रेस एवं जकांछ के प्रत्याशी जमानत बचा सके। 10 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई। इनमें सीपीआई के सपूरन कुलदीप, आप के चंद्रकांत डिक्सेना, एपीआई के दिलीप सिंह कंवर, भारतभूमि पार्टी की माधुरी कैवर्त, गोंगपा के ललित मानिकपुरी एवं निर्दलीय भरतलाल श्रोते शामिल है।
पाली तानाखार में पांच प्रत्याशियों की जमानत जप्त
कोरबा की तरह पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी तपेश्वर सिंह मरावी सहित पांच प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके। यहां कुल 1 लाख 68 हजार 432 वोट डाले गए थे। जमानत बचाने के लिए 28 हजार 72 वोट हासिल करना था। लेकिन भाजपा , कांग्रेस एवं गोंगपा प्रत्याशी को छोडक़र सभी की जमानत जप्त हो गई। बसपा प्रत्याशी के अलावा एपीआई के अलवान सिंह , रागोंपा के एलएस उदयसिंह , आप के सुखनंदन सिंह पुहूप, निर्दलीय प्रत्याशी क्रेसेंसिया कुजूर शामिल है ।
0 रामपुर विधानसभा
चंद्रभूषण कंवर-2451
दिलीप सिंह कंवर-1407
तुलसीराम खैरवार, निर्दलीय-1525
रामदयाल उरांव, निर्दलीय -1842

0 कोरबा विधानसभा
रामसिंह अग्रवाल, जकांछ- 20938
विशाल केलकर, निर्दलीय-4859
रामलाल सूर्यवंशी, निर्दलीय- 1210
राजेश पाण्डेय, निर्दलीय- 914
विकास कुमार महतो, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- 671
शेरे हक, निर्दलीय-636
अनूप अग्रवाल, आप – 632
अमरनाथ अग्रवाल, माटी मंच निर्दलीय-573
लखन लाल देवांगन, सपा- 385
धर्मेन्द्र सिंह ध्रुव, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया- 309
मधुर रॉबर्ट्स, रागोपा- 271
रज्जाक अली, निर्दलीय- 267
रामचरण पटेल, निर्दलीय- 254
धनसाय मधुकर, निर्दलीय – 173
डूडेन खाण्डे, निर्दलीय- 127
पवन महंत, निर्दलीय – 124
सुशील कुमार विश्वकर्मा, निर्दलीय-123
शत्रुघन साहू, निर्दलीय- 105

0 कटघोरा विधानसभा

सपुरन कुलदीप, माकपा – 4113
चंद्रकांत डिक्सेना चंदू,आप -1278
दिलीप सिंह कंवर-895
पुरूषोत्तम सिंह कंवर-645
माधुरी कैवर्त -1155
ललित मानिकपुरी, गोंगपा -4520
भरतलाल श्रोते, निर्दलीय-1070

0 पाली-तानाखार विधानसभा

सुखनदंन सिंह पुहूप, आप- 3239
क्रेशेन्सिया कुजूर, निर्दलीय-294
तपेश्वर सिंह मरावी, बसपा-2579
अलवान सिंह-2166
डॉ.एलएम उदय सिंह, रागोपा-1053

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!