कोरबा@M4S:कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 25 सितंबर तक कुल 1496.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। शनिवार 25 सितंबर तक तहसील कोरबा में 1407.6 मिलीमीटर, करतला में 1061.7 मिली, कटघोरा में 1646 मिली, पाली मंे 1311.4 मिली, पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 1424.3 मिली, दर्री में 2020.8 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 1604.6 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 10476.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 9189.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 1279 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 114.8 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील दर्री में 157.2 प्रतिशत, तहसील कटघोरा में 128.1 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 122 प्रतिशत, हरदीबाजार में 122.2 प्रतिशत, कोरबा में 101.9 प्रतिशत, तहसील पाली में 99.8 प्रतिशत एवं करतला में 77.1 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
जिले में अभी तक 1496.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
- Advertisement -