जिला अस्पताल में एमडीआर टीबी जांच की सुविधा शुरू कलेक्टर पी दयानंद ने किया जेनेक्सपर्ट मशीन का शुभारंभ

- Advertisement -
कोरबा@M4S:गंभीर क्षय रोग टीबी की जांच के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही टीबी जांच की सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल में टीबी जांच के लिए हाईटेक मशीन सीबी नेट लग चुकी है। 19 लाख की लागत से स्थापित जेनेस्पर्ट मशीन का आज कलेक्टर पी दयानंद ने शुभारंभ किया।
जिला अस्पताल में इस मशीन के लग जाने से अब टीबी मरीजों को इसका विशेष फायदा मिलेगा। जिले के किसी भी निजी पैथालाजी लैब में यह मशीन नहीं है। जिससे कि टीबी की सटिक रिपोर्ट मिल सके। इससे मरीजों को न केवल सरल व सुविधाजनक उपचार मिलेगा बल्कि समय भी बचेगा। एमडीआर श्रेणी की गंभीर टीबी की बीमारी की जांच के लिए पूरे संभाग में केवल एक मशीन बिलासपुर में मौजूद थी। अब संभाग की दूसरी मशीन आईएसओ प्रमाणित जिला अस्पताल में भी स्थापित कर दी गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ होने के बाद अब एमडीआर जांच की सुविधा टीबी मरीजों को मिलेगी। इस मशीन से दो घंटे के भीतर टीबी की जांच रिपोर्ट मिलेगी। जिससे मरीज को तुरंत सही इलाज मिल सकेगा। इससे टीबी मरीजों को अब अन्य जिलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर पी दयानंद के अलावा सीएमएचओ डॉ. पीआर कुंभकार, सिविल सर्जन डॉ. पीएस सिसोदिया सहित नोडल अधिकारी टीबी बीआर रात्रे तथा अन्य चिकित्सक तथा स्टाप उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!