कोरबा@M4S: जहरीले कोबरा सांप ने एक ग्रामीण को काट लिया बस फिर क्या था ग्रामीणों ने सांप को पकड़ लिया और बंधक बना लिया । यह मामला कोरबा जिले से 35 किलोमीटर दूर करतला थाना अंतर्गत सेंदरी पाली गांव का हैं। यहां उस समय एक परिवार के लोग दहशत में आ गए जब घर के मुखिया सूरज कुमार कुर्रे को जहरीले सांप ने काट लिया । बताया जा रहा है कि सूरज आपने लिए सब्जी बनाने के लिए चूल्हे के पास रखे लकड़ी को उठाने गया उसी लकड़ी के ढेर में छिपे सांप ने लकड़ी उठाते उंगली को ना केवल कांटा बल्कि जबड़े से पकड़ कर हाथ में लिपट गया पूरे हाथ में लिपट गया। इस वजह से बहुत अधिक मात्रा में जहर उस व्यक्ति के अंदर छोड़ दिया। उसे तत्काल करतला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने परिवार के सदस्य के साथ उपचार के लिए ले गए तत्काल उपचार मिलने की वजह से सूरज स्वास्थ्य है पर ग्रामीणों ने कोबरा सांप को कैद कर लिया। गांव के लोग कैद किए गए सांप को मारने की तैयारी में थे इसकी जानकारी शहर के स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को लगी और वे मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा दिए साथी रेस्क्यू कर कोबरा को कैद से छुड़ाया और एक डिब्बे में बंद कर उसे सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ा। अधिक मात्रा में जहर छोड़े जाने की वजह से सूरज को चिकित्सकों ने 40 स्नेक एंटी वेनम के इंजेक्शन दिए
जहरीले कोबरा सांप ने ग्रामीण को काटा…4 दिन तक रखा बंधक बनाकर मारने की थी तैयारी,स्नेककैचर जितेंद्र मौके पर पहुचकर छुड़ाया सांप को
- Advertisement -