कोरबा@M4S: पंचशील सेवा समिति बालकोनगर द्वारा पंचशील सेवा केंद्र में वस्त्र, अन्न, खिलौने,कापी-पेन और जरूरी समानों का वितरण किया गया। आस पास के ग्राम सराइपाली, बेला,भटगांव, केसला और दोंदरो से बड़ी संख्या में जरूरतमंद इस अवसर पर उपस्थित थे। समिति के संरक्षक लता चंद्रा और राज त्रिवेदी के साथ साथ सचिव आनंद शुक्ला, निहारिका शुक्ला,कोषाध्यक्ष केशव साहू, अध्यक्ष प्रभात शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रीति शुक्ला, ज्योति साहू, सह सचिव आशीष भारती, कार्यालय व्यवस्थापक प्रमुख योगेश चंद्रा, ललित खरे,लव साहू,अभिषेक मिश्रा आदि इस दौरान उपस्थित रहे। अध्यक्ष प्रभात शुक्ला ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य वर्ष 2010 से सतत रूप से संचालित है। जिसमें आसपास के 25 से अधिक आदिवासी ग्रामों में अन्न, वस्त्र और बच्चों को खेल समाग्री के साथ-साथ कॉपी पुस्तकों का वितरण किया जाता है। अभी तक लगभग एक लाख से भी ज्यादा जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके है, और लगभग तीन हजार दानदाताओ का निरंतर सहयोग भी मिल रहा है।