- Advertisement -
कोरबा@M4S:पहली पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में जेल गए पति को दूसरी पत्नी ने जमानत पर रिहा कराया। मुकदमे और जमानत में खर्च रकम को वापस मांगा तो सिरफिरे पति ने आधी रात घर में खून की नदियां बहा दी। प्राणघातक हमले में पत्नी व मौसेरी सास की मौत हो गई और नानी सास जिंदगी-मौत से जूझ रही है। दोहरे हत्याकांड से पाली इलाके में सनसनी व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में गाजर नाला के समीप निवासरत लक्ष्मी गोंड़ आदतन शराबी व पेशे से ट्रक ड्रायवर है। कुछ साल पहले ग्राम सैला में रहने वाली उसकी पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई। पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में लक्ष्मी जेल में बंद था। मूलत: ग्राम सैला निवासी लक्ष्मी गोंड़ ने गाजर नाला के पास एक और काा मकान बना रखा है जहां उसकी दूसरी पत्नी टिकैतिन बाई गोंड़ 40 वर्ष मकान के एक हिस्से में ढाबा चलाती थी। चाय-नाश्ता और भोजन का यहां प्रबंध होता था। उसने जेल दाखिल पति लक्ष्मी को जमानत दिलाने व अदालती कामकाज में ढाबे की कमाई के अलावा उधार में लिए रूपए खर्च किया। लक्ष्मी 10 माह पहले ही जेल से छूटकर घर पहुंचा था। टिकैतिन बाई उधार में लिए रकम की वापसी के लिए अक्सर पति लक्ष्मी से पैसे मांगा करती थी। इस बात पर इनके बीच कई बार विवाद भी होता रहा। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात लक्ष्मी ट्रक लेकर शराब के नशे में घर पहुंचा तब टिकैतिन बाई ने एक बार फिर मुकदमे में खर्च हुए रकम की मांग उससे की। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर लक्ष्मी गोंड़ ने ट्रक का टायर खोलने वाले पाना से टिकैतिन के सिर पर कई वार कर दिया। शोर-शराबा व चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची मौसेरी सास राजकुमारी व नानी सास चैतीबाई पर भी लक्ष्मी ने प्राणघातक हमला कर दिया। हमले से पत्नी व मौसेरी सास की मौत हो गई वहीं नानी सास चैती बाई की हालत नाजुक है। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह पाली पुलिस को हत्या की जानकारी हुई। पाली थाना प्रभारी मान सिंह राठिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद से लक्ष्मी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर दोहरे हत्याकांड से पाली क्षेत्र व गाजर नाला के आसपास शोक मिश्रित सन्नाटा व्याप्त है। पोस्टमार्टम बाद गमगीन माहौल में टिकैतिन बाई व राजकुमारी का अंतिम संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।
ढाबा चलाती थी मृतका
वैसे तो आरोपी लक्ष्मी सैला का मूल निवासी है। परंतु कुछ दिन पहले उसने पाली गाजरनाला के पास कच्चा मकान बनाया था। मकान के अगले हिस्से में टिकैतीन बाई ने एक ढाबा खोल रखा था। जिसमें वह चाय-नाश्ता बेचती थी। साथ ही ड्रायवरों का भोजन भी उसके ढाबा में मिलता था। इस लिहाज से वह अच्छी खासी कमाई कर लेती थी। इसी पैसे को उसने पति लक्ष्मी की जमानत में खर्च किया था।
घर के बाहर खड़ी मिली ट्रक
बताया जाता है कि लक्ष्मी कल अपने ट्रक पर गाजर नाला पहुंचा था जहां घर से कुछ दूरी पर उसने अपनी ट्रक खड़ी कर दी थी। पुलिस ने मौका स्थल से उक्त ट्रक को बरामद भी किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है।
घटना के दिन ही आई थी नानी सास
पुलिस के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी की नानी सास चैती बाई जो कि हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम छुईहापारा क्षेत्र की रहने वाली है, वह 20 मई को ही अपनी नातिन टिकैतिन बाई से मिलने गाजर नाला स्थित उक्त मकान में आई थी। सिरफिरे दामाद के हमले ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया, उसकी हालत गमगीन बताई जा रही है।