जांजगीर-चांपा@M4S:राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक सोमवार को जनचौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रांे से लोगों की मांगों और समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में लोगों से मुलाकात कर 91 लांेगों की मांगों और समस्याओं पर आधारित आवेदन पत्र लिए। उन्होंने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनचौपाल में आज तहसील अकलतरा के ग्राम खपरी के निवासी श्री सोमनाथ ने अपने स्वयं की भूमि का नक्शा-बटांकन हेतु आवेदन पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनके स्वयं की भूमि का नक्शा-बटांकन नहीं होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होने भूमि के नक्शा-बटांकन की मांग की। कलेक्टर श्री पाठक ने उनकी आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्य कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी क्रम में तहसील चांपा के ग्राम सिवनी के निवासी श्री रविन्द्र कुमार धीवर ने शासकीय अमहा तालाब को मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर देने की मांग की। इसी तरह विकासखण्ड अकलतरा के ग्राम बम्हनी के निवासी श्रीमती मंगतीन बाई ने निराश्रित पेंशन की मांग की। कलेक्टर श्री पाठक ने उनके आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी तरह जनचौपाल में पहुंचे अन्य ग्रामीण ने भी प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, भूमि का नामांकन, बंटवारा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि की मांग की। कलेक्टर श्री पाठक ने उनके आवेदन पत्र पर गौर करते हुए परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम भी मौजूद थीं।